8 मई को पृथ्वी पर तबाही मचा सकता है चीन का बेकाबू रॉकेट, अंतरिक्ष से कर रहा वापसी
Image Credit: The-Independent
चीन का बेकाबू रॉकेट लांग मार्च 5बी 8 मई को पृथ्वी पर दोबारा प्रवेश करते हुए तबाही मचा सकता है। इससे विश्व समुदाय चिंतित है। आशंका है कि ये यूएस और चिली के बीच गिर सकता है। अमेरिकी ने बताया कि 21 टन का ये रॉकेट 8 मई के आसपास कभी-भी पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर सकता है। ये प्रति सेकंड चार मील की गति से चल रहा है।