चांद से पत्थर के टुकड़े लाने की कोशिश करेगा चीन, मिशन को दिया यह नाम
Image Credit: Shortpedia
चीन इस सप्ताह चांद पर एक मानव-रहित मिशन भेजने की तैयारी कर रहा है। इस मिशन के तहत चांद से पत्थर के टुकड़े पृथ्वी पर लाने की कोशिश की जाएगी। जानकारी के मुताबिक मिशन का नाम चांग'इ के नाम पर रखा गया है, जिन्हें चीन में चांद की देवी माना जाता है। चांद से लाई जाने वाली सामग्री से चीनी वैज्ञानिक उसके बनने के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे।