स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए चीन ने रवाना किया तीन अंतरिक्ष यात्रियों का दल
Image Credit: PTI
चीन ने आज सुबह तियांगोंग स्पेस स्टेशन के निर्माण के लिए पहले तीन अंतरिक्ष यात्री निए हैशेंग, लियु बोमिंग और तांग होंग्बो रवाना किए। पृथ्वी की कक्षा में स्पेस स्टेशन का निर्माण चीन अगले साल के अंत तक पूरा करेगा। अंतरिक्ष यात्री 'शेनझोउ-12' में सवार हैं, जो उत्तरी-पश्चिम जियुक्वान प्रक्षेपण केंद्र से सुबह 9 बजकर 22 मिनट के कुछ देर बाद ही लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया।