चीन ने लॉन्च किया नया मौसम विज्ञान उपग्रह
Image Credit: xinhua
चीन ने सोमवार को 11 रिमोट सेंसिंग पेलोड से लैस एक नया मौसम संबंधी उपग्रह को नियोजित कक्षा में लॉन्च किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उपग्रह, फेंग्युन -3 ई , को लॉन्ग मार्च -4 सी रॉकेट द्वारा सुबह 7.28 बजे जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया था। चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन के अनुसार, लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का यह 377वां उड़ान मिशन है।