चीन ने स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल किया लॉन्च
Image Credit: phys
आज चीन ने अपने पहले स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल को लॉन्च किया। 'तियांहे' (हेवेनली हार्मनी) नामक मॉड्यूल को मार्च 5बी रॉकेट के जरिए हैनान के वेनचांग प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्च किया गया। इसके साथ ही अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की योजना पर अमल शुरू हुआ। अगले साल के अंत तक अंतरिक्ष केंद्र में तीन अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना है और वे एक बार में छह महीने तक वहां रह सकेंगे।