चीन ने लॉन्च किया दोबारा इस्तेमाल होने वाला अंतरिक्ष यान
Image Credit: Shortpedia
चीन ने दोबारा इस्तेमाल होने वाला अंतरिक्ष यान लॉन्च किया। उत्तर पश्चिमी चीन में स्थित जियूक्वूआन सेटेलाइट लॉन्च सेंटर से प्रायोगिक अंतरिक्ष यान की लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट से सेक्ससफुल लॉन्चिंग हुई। बता दें अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में अपनी कक्षा में अभियान को पूरा कर वापस प्रक्षेपण स्थल पर लौट आएगा। चीन इस यान के जरिये अंतरिक्ष उड़ान की प्रौद्योगिकी को दोबारा इस्तेमाल करने की क्षमताओं का परीक्षण कर रहा है।