चीन ने पहली बार 1 रॉकेट से लॉन्च किए 5 उपग्रह
Image Credit: Shortpedia
चीन ने 8-9 दिसंबर की आधी रात करीब 2:53 बजे निंगशिया जिंगुई इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित निंगशिया-1 नामक 5 उपग्रह लॉन्ग मार्च-6 रॉकेट से अंतरिक्ष में छोड़े। पांचों उपग्रह रिमोट सेंसिंग, वातावरण जागरुकता, सामग्री पर्यवेक्षण, मजबूत आपातकालीन संचार, जहाज और विमान की जानकारी का संग्रह करने समेत कई सेवाएं देंगे। अंतरिक्ष विज्ञान के मामले में उसे ये पहली सफलता मिली है। जबकि, भारत इस मामले में उससे बहुत आगे है।