चीन ने बनाया कृत्रिम सूर्य, पैदा करेगा 10 सूर्य के जितनी गर्मी
Image Credit: Shortpedia
चीनी वैज्ञानिकों ने कृत्रिम सूर्य बनाया, ये न्यूकिलर फ्यूजन द्वारा असली सूर्य के मुकाबले 10 सूर्य के जितनी स्वच्छ ऊर्जा पैदा करेगा। चीन ने रिएक्टर का निर्माण पूरा कर लिया है और इसका परिचालन 2020 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसे पृथ्वी के लिए ऊर्जा स्रोत के विकल्प के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इससे पहले चीन आसमान पर कृत्रिम चांद लगाने की योजना बना चुका है।