चीन ने जापान के संवेदनशील रक्षा नेटवर्क को किया हैक
Image Credit: Shortpedia
चीनी सेना ने 2020 के अंत में जापान के गोपनीय रक्षा नेटवर्क से छेड़छाड़ की थी। अब अमेरिकी मीडिया ने बताया है कि, पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साइबर जासूस ने जापान के कंप्यूटर सिस्टम में पैठ बना ली थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, हैकर्स के पास रहस्यपूर्ण जानकारी थी, और इससे संवेदनशील जानकारी चोरी हो सकती थी। जापान अब नेटवर्क की सुरक्षा को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।