'ड्रैगन' ने बनाई जल-थल पर चलने वाली ड्रोन नौका, दुश्मनों की स्थिति का पता लगाकर करेगी हमला
Image Credit: shortpedia
चीन ने पानी और जमीन पर चलने वाली पहली ड्रोन का निर्माण किया है. यह दुनिया का पहला आर्म्ड एम्फीबियस ड्रोन है. चीन के जहाज निर्माण उद्योग निगम के तहत वुचैंग शिपबिल्डिंग इंडस्ट्री ग्रुप ने इसे तैयार किया है. इस ड्रोन का नाम मरीन लिजर्ड है. इस ड्रोन की रेंज 1200 किमी है और स्पीड 50 नॉट है. यह ड्रोन जंग के दौरान जमीन, हवा के साथ-साथ पानी में मार करने में सक्षम है.