चीन का स्पेस लैब टियागोंग हुआ तबाह, गिरा प्रशांत महासागर में
Image Credit: zee news
चीन को उस समय बड़ा झटका लगा जब सोमवार की सुबह उसका बेकाबू हो चुका स्पेस लैब टीयागोंग हवा में राख हो कर प्रशांत महासागर में गिर गया. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह स्पेशल अब महासागर में गिरने से पहले ही हवा में तबाह हो गया था इसलिए अभी तक इससे कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. 8 टन वजनी फेस पे स्लिप धरती पर गिरने से पहले ही बिखर गया. और आग के गोले में तब्दील हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बिल्कुल उल्कापिंड जैसा लग रहा था।