चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट, 2022 तक होगा बिकने के लिए उपलब्ध
Image Credit: YouTube
चीन हमेशा से ही अपने आप को दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका से ऊपर ही देखना चाहता है. अब एक बार फिर उसने पूरी सबको चोंकाते हुए दुनिया का सबसे बड़ा एफिबियांस एयरक्राफ्ट AG 600 बनाया है. उसका कहना है कि दुनिया के अन्य देश भी 2022 तक इसे खरीद पाएंगे. चीन के एविएशन इंडस्ट्री क्रॉप ऑफ चाइना ने इसे 8 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनाया है.इस एयरक्राफ्ट को kunlong कोडवर्ड दिया गया है. इस एयरक्राफ्ट की लंबाई 39.6 मीटर है