चेन्नई के सर्जन ने बनाया 3D प्रिंटेड स्पेशल बायोपॉलिमर हार्ट वाल्व का प्रोटोटाइप
Image Credit: newsbytes
चेन्नई के एक सर्जन ने 3D प्रिंटेड स्पेशल बायोपॉलिमर हार्ट वाल्व का अनूठा प्रोटोटाइप बनाया। इसका इस्तेमाल वाल्व बदलने में हो सकेगा। वर्तमान में ये वाल्व मैकेनिकल या बायोप्रोस्थेटिक से बनता है। 3D प्रिंटेड हार्ट वाल्व, जो मानव ऊतक के समान होते हैं, सीधे हृदय रोगियों में लगाए जा सकते हैं। हृदय वाल्व का आयात अमेरिका से होता है और इसकी लागत 45000 से लेकर 80000 रुपये के बीच है।