चार्जिंग पोर्ट बदला और 64 लाख में नीलाम कर दिया चार साल पुराना स्मार्टफोन
Image Credit: newsbytes
Pillonel नाम एक छात्र ने iPhone X के चार्जिंग पोर्ट को मोडिफाई करके टाईप-सी पोर्ट लगाया है। सबसे खास बात यह है कि iPhone X में टाईप-सी पोर्ट लगने के बाद फोन चार्ज भी हो रहा है। iPhone X को साल 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन आज चार साल बाद इसकी नीलामी सिर्फ एक चार्जिंग पोर्ट की वजह से 86,001 डॉलर यानी करीब 63,97,000 रुपये में हुई है।