चंद्रयान के आंकड़ों और तस्वीरों से खुलासा, चांद पर है पानी की उपस्थिति
Image Credit: Dainik Jagran
चंद्रयान के आर्बिटर के इमेजिंग इंफ्रारेड स्पेक्टोमीटर की ओर से भेजे गए आंकड़ों व चित्रों का विश्लेषण करके वैज्ञानिकों ने चांद की सतह पर पानी होने का दावा किया है। चांद पर पानी के संकेत 29 डिग्री नार्थ से लेकर 62 डिग्री नार्थ के बीच मिले हैं। जिस क्षेत्र में सूरज की रोशनी पड़ती है, वहां पानी के संकेत मिल रहे हैं। पानी की उपलब्धता की दिशा में स्पेस वेदरिंग अहम भूमिका निभा रही है।