'चंद्रयान 3' मिशन ने सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में किया प्रवेश
Image Credit: Indianexpress
भारत के अंतरिक्ष मिशन 'चंद्रयान 3' ने सफलतापूर्वक पृथ्वी की दूसरी कक्षा में प्रवेश कर लिया है। इसरो ने बताया कि 'चंद्रयान 3' अब पृथ्वी से 41,603 किलोमीटर x 226 किलोमीटर दूर स्थित पृथ्वी की कक्षा में मौजूद है। इससे पहले रविवार को 'चंद्रयान 3' ने पृथ्वी की पहली कक्षा से दूसरी में छलांग लगाई थी। अब कल यानी मंगलवार को 'चंद्रयान 3' फिर से अगली कक्षा में प्रवेश करेगा।