NASA के मुताबिक, पिछले 6 दशक में असफल रहे हैं 40 फीसदी चंद्र मिशन
Image Credit: News 18
शनिवार को ISRO द्वारा चांद की सतह पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को उतराने का अभियान पूरा न हो सका, जिसकी वजह से पूरा देश गमगीन है. वहीं NASA के तथ्यों के मुताबिक पिछले 6 दशक में शुरू किए गए चंद्र मिशन में सफलता का अनुपात 60% रहा है. NASA के अनुसार 109 चंद्र मिशन शुरु किए गए, जिसमें 61 सफल हुए और 48 असफल रहे. बता दें कि पहले चंद्र मिशन की योजना US ने 1958 में बनाई थी.