एप स्टोर के जरिये एकाधिकार का मामला, एपल के खिलाफ मुकदमे में सुनवाई शुरू
Image Credit: Shortpedia
एपिक गेम्स ने एपल पर आरोप लगाया कि एप स्टोर पर मौजूद एप पर यूजर द्वारा की जा रही खरीद में से एपल से 15% से 30% तक कमीशन वसूल रहा है। इन खरीद में एप में मौजूद डिजिटल सामग्री जैसे किसी गेम में खिलाड़ी के आउटफिट से लेकर गेम का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। एपल ने आरोपों को खारिज किया है। हालांकि कोर्ट में मामले पर सुनवाई शुरू हुई।