कनाडा के वैज्ञानिकों ने बनाई प्लास्टिक की सेल्फ क्लीनिंग झिल्ली, खुद ही करेगी बैक्टीरिया का सफाया
Image Credit: Shortpedia
ओंटारियो मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, कनाडा के वैज्ञानिकों नें रसायनों के संयोजन से एक ऐसी प्लास्टिक की पारदर्शी झिल्ली बनाई है जो खुद ही सभी प्रकार के बैक्टीरिया का सफाया करने में सक्षम है। इसे 'सेल्फ क्लीनिंग सरफेस' नाम दिया गया है। यह सामग्री नैनो-स्केल सरफेस इंजीनियरिंग और रसायन विज्ञान के संयोजन के माध्यम से काम करती है। इस खोज के जरिये अस्पतालों और किचन आदि में सभी प्रकार के बैक्टीरिया से निपटने में मदद मिलेगी।