पोखरण में रचा गया इतिहास ब्रह्मोस का हुआ सफल परीक्षण
Image Credit: Wikimedia Common
1998 में हुए परमाणु परीक्षण के बाद पोखरण एक बार फिर किसी मिसाइल के सफल परीक्षण का गवाह बना. पोखरण में सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का डीआरडीओ और सेना ने सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 3700 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य को बड़ी आसानी से भेद सकती है. और यह मिसाइल धरती से ज्यादा ऊंची नहीं उड़ती इसलिए इसका रडार में भी पकड़ा जाना बहुत मुश्किल है.