बच्ची के जन्म के 2 घंटे के भीतर आधार से पासपोर्ट तक नामांकन दस्तावेज तैयार
Image Credit: Pixabay
डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है, जिसके जरिए बिना कागज इस्तेमाल किए सरकारी सेवाएं डिजिटली रूप से जनता तक पहुंच सकें. इस बात को ध्यान में रखते हुए गुजरात के एक दंपत्ति ने अपनी बेटी के जन्म के दो घंटे के भीतर ही उसके आधार से लेकर पासपोर्ट तक के लिए नामांकन करा लिया है. गुजरात दंपत्ति ने 12 दिसंबर को जन्मी बेटी का नाम रमैया रखा है. रमैया आधार, राशन और पासपोर्ट के लिए इनरोल्ड कराने वाली सबसे कम आयु की भारतीय बन गई है.