बॉडी आर्मर सेंसर से लैस होगी यूएस आर्मी, सैनिकों को पहले से ही मिलेगी धमाके की जानकारी
Image Credit: Shortpedia
अमेरिकी सैनिकों की यूर्निफॉर्म में बॉडी आर्मर सेंसर लगेगा। जो सैनिकों को धमाके की जानकारी देगा। आर्मर धमाके के बाद सैनिक के लिए मेडिकल जरूरत का संकेत भी देंगे। आर्मर ब्रेन डैमेज होने से बचाएगा। हर सैनिक के आर्मर में 3 गेज होंगे। ये हेलमेट, छाती और कंधों में लगेंगे। करीब 36 सैनिकों वाली 58 मिलिट्री यूनिट को 4408 सेट्स मिले। ये सेट्स ब्लैकबॉक्स बायोमैट्रिक 7 जेनेरेशन ब्लास्ट गेज हैं।