Google Play Store पर होने वाला है बड़ा बदलाव, ऐप डेवलपर्स को ये जानना है जरूरी
Image Credit: Shortpedia
Google Play Store पर 5 मई से बड़े बदलाव होंगे। Arstechnica की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 मई से ऐप डेवलपर्स को यूजर्स को बताना होगा कि आखिर क्यों एक ऐप से दूसरे ऐप्स की जानकारी एक्सेस करने की इजाजत दी जाए। गूगल की डेवलपर्स प्रोग्राम पॉलिसी अपडेट हुई। कई ऐप्स ऐसे होते हैं जो इंस्टॉल होने के बाद दूसरे ऐप्स को एक्सेस करके निजी जानकारियां तक हासिल कर लेते हैं।