Qualcomm के प्रोसेसर में आया बड़ा बग, एंड्रॉयड यूजर्स की जासूसी का खतरा
Image Credit: Shortpedia
सिंगापुर की सिक्योरिटी एजेंसी चेक प्वाइंट ने Qualcomm के चीप में बग के आने की बात कही है। इसके कारण दुनियाभर के करीब 40% एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सिक्योरिटी का खतरा है। रिपोर्ट में कहा गया, 'स्नैपड्रैगन के प्रोसेसर के DSP में एक बग है। यह फोन में जासूसी वाले सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने में सक्षम है। इसके कारण गूगल, सैमसंग, एलजी, शाओमी और वनप्लस के करोड़ों फोन हैकर के निशाने पर हैं।