भागलपुर के वैज्ञानिक ने ठुकराया नासा का ऑफर
Image Credit: Shortpedia
नासा का ऑफर ठुकराकर देश में ही वैज्ञानिकों की फौज तैयार करने को ललायित भागलपुर के वैज्ञानिक का देश प्रेम सामने आया. दरअसल बिहार के भागलपुर निवासी वैज्ञानिक गोपालजी नासा जैसे उत्कृष्ट संस्थान का प्रस्ताव ठुकराकर अपने हिसाब से रिसर्च कर रहे हैं. बता दें वो अब तक 10 बड़े आविष्कार कर चुके हैं. इनमें केले के पेड़ से बिजली का उत्पादन और पानी में तैरने वाली ईंटें चर्चित हैं.