18 नवंबर से शुरू हो रहे 3 दिवसीय बेंगलुरू टेक समिट में शामिल होंगे 19 देश
Image Credit: Shortpedia
बेंगलुरू में 3 दिवसीय टेक समिट की शुरूआत 18 नवंबर से होगी। जहां 3500 प्रतिनिधि और 1500 से ज्यादा संगठनों के अलावा 19 देशों के 250 से ज्यादा विशेषज्ञ रहेंगे। समिट में 4 ट्रैक सत्र- स्मार्ट आईटी, स्मार्ट बीआईओ, ग्लोबल इनोवेशन अलायन्सेज और इंपैक्ट आयोजित होंगे। समिट में AI, ब्लॉक चेन, आईओटी, साइबर सिक्योरिटी, स्पेस और ड्रोन रिवोल्यूशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, 5जी, जिनोमिक्स, स्मार्ट थेप्युटिक्स, बायोथेरेप्युटिक्स आदि विषयों पर बातचीत होगी।