चीनी कनेक्शन सामने आने के बाद विवादों में घिरा Battlegrounds Mobile India
Image Credit: DNA India
PUBG का इंडियन वर्जन Battlegrounds Mobile India फिर विवादों में है। रिपोर्ट के मुताबिक, गेम का डेटा चीनी सर्वर पर भेजा जा रहा है। गेम की एक सर्विस का डेटा बीजिंग लोकेशन पर भेजा गया। इन सर्वर को Tencent कंपनी चलाती है। ये यूजर के डिवाइस का डेटा हांग-कांग बेस्ड कंपनी Proxima Beta के साथ Microsoft Asure सर्वर पर भेजा जाता है जो यूएस, मुंबई और मास्को में स्थित है।