विंडोज 7 और 8.1 यूजर्स के लिए बुरी खबर! वनड्राइव का सपोर्ट खत्म करेगी माइक्रोसॉफ्ट
Image Credit: Newsbyte
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने घोषणा की है कि यह पर्सनल डेस्कटॉप वनप्लस ऐप को अब अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे। इस बदलाव का असर विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 यूजर्स पर पड़ेगा और उनके लिए वनड्राइव का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यह फैसला 1 जनवरी, 2022 यानी कि अगले साल से लागू होगा। ऐसे में विंडोज PC इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना जरूरी हो गया है।