ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने ढूंढा दुनिया का सबसे पुराना रंग
Image Credit: Khyber News
विज्ञान की एक ऐसी दुनिया होती है जो वह चीज खोज कर लाती है जिसकी कल्पना एक आम आदमी सपने में भी नहीं कर सकता. अब ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक नूर गुएनेली ने करीब 1.1 अरब साल पुराने चटक गुलाबी रंग को ढूंढ निकाला है. यह रंग अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान की गहराई में जाकर मिला है. इस वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि इस गुलाबी रंग को समुद्र में प्राचीन जीवों ने बनाया था.हालांकि यह जीव तो अब लुप्त हो गए लेकिन यह रंग अभी भी वहीं मौजूद था.