अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन में की खेती, उगाया मिजुना
Image Credit: Shortpedia
नासा की अंतरिक्ष यात्री जेसिका मीर और क्रिस्टीना कोच ने अंतरिक्ष स्टेशन में खेती योग्य अनुकूल वातावरण बनाकर मिजुना सरसों का पौधा उगाया। इससे अंतरिक्ष में खेती की दिशा में सम्भावनाओं को एक नई दिशा मिली। बता दें मिनुजा सरसों की पत्तियों का प्रयोग सलाद के रूप में किया जाता है। मिजुना सरसों के इस पौधे को नासा के अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद कोलंबस लैबोरेटरी मॉड्यूल में उगाया गया है।