मात्र 6 घंटे में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बना डाले 40 हजार रासायनिक हथियार
Image Credit: Shortpedia
स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट फॉर एनबीसी (न्यूक्लियर, बायोलॉजिकल एंड केमिकल) प्रोटेक्शन-स्पाइज लेबोरेटरी में हाल ही में एक शोध के दौरान एक बीमारी को ठीक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केमिकल कंपाउंड का टास्क दिया गया। इस शोध के दौरान गलत स्विच दबने के बाद महज छह घंटे में 40 हजार रासायनिक हथियार बना डाले जो किसी भी वक्त भी दुनिया के किसी भी हिस्से में तबाही मचाने के लिए काफी हैं।