17 जनवरी को उड़ान भरेगा जीसैट-30 संचार उपग्रह, बढ़ेगी इंटरनेट स्पीड
Image Credit: Shortpedia
सोमवार को ISRO ने कहा कि भारत 17 जनवरी को फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 रॉकेट के माध्यम से संचार उपग्रह जीसैट-30 प्रक्षेपित करेगा. इसरो का यह 2020 में पहला मिशन होगा. जीसैट-30 इसरो द्वारा डिजाइन किया हुआ और बनाया गया एक दूरसंचार उपग्रह है. यह इनसैट सैटेलाइट की जगह काम करेगा. बता दं यह उपग्रह निजी और सरकारी सेवा प्रदाताओं की संचार सेवा को ज्यादा प्रभावी बनाने में मदद करेगा.