ऐपल की सप्लायर रेप्रस बेंगलुरु में लगाएगी उत्पादन संयंत्र, कॉर्निंग भी कर चुकी है ऐलान
Image Credit: newsbyte
गोरिल्ला ग्लास बनाने वाली कंपनी कॉर्निंग के बाद ऐपल की एक और सप्लायर कंपनी रेप्रस टेक्नोलॉजी भारत में अपनी संयंत्र स्थापित करने पर विचार कर रही है। फॉक्सकॉन की सब्सिडियरी और हाई-क्वालिटी प्रीसिजन कैमरा और लेंस सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि वह बेंगलुरु में अपना संयंत्र स्थापित करेगी। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह संयंत्र बेंगलुरु में स्थापित हो रहे फॉक्सकॉन संयंत्र के पास ही स्थित होगा।