एप्पल का Siri अब सिर्फ आपकी बात नहीं जल्द ही पढ़ सकेगा आपकी फीलिंग भी
Image Credit: shortpedia
गूगल और एपल जैसी टेक कंपनियों की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से यूजर्स गूगल असिस्टेंट और एपल सीरी को सिर्फ कमांड देकर ही इस्तेमाल करते हैं।एक रिपोर्ट द्वारा किए खुलासे के अनुसार एपल जल्द ही सीरी का नया वर्जन लेकर आने वाला है, जो यूजर्स की भावनाओं और चेहरे के हाव-भाव को समझ सकेगा। एपल ने सीरी के लेटेस्ट वर्जन को लेकर नया पेटेंट फाइल किया है, जिसमें यह वॉयस असिस्टेंट यूजर्स के एक्सप्रेशन को पढ़ सकेगा।