सेंसर वाली खास 'अंगूठी' पर काम कर रही है ऐपल, सामने आया पेटेंट
टेक कंपनी ऐपल इनोविटिव पेटेंट्स लेती रहती है लेकिन अब सामने आई जानकारी पिछली रिपोर्ट्स से अलग है। कैलिफोर्निया की कंपनी ने अब एक अंगूठी (रिंग) का पेटेंट लिया है, जिसमें सेल्फ-मिक्सिंग इंटरफेरोमेट्री (SMI) सेंसर्स दिए जाएंगे। पेटेंट का टाइटल 'सेल्फ-मिक्सिंग इंटरफेरोमेट्री-बेस्ड जेस्चर इनपुट सिस्टम इनक्ल्यूडिंग अ वियरेबल ऑर हैंडहेल्ड डिवाइस' सामने आया है और इस सेंसर के साथ जेस्चर कंट्रोल का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। कंपनी मौजूदा डिवाइसेज में अल्ट्रा वाइडबैंड वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।