आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो मॉडल्स फ्री में रिपेयर करेगी ऐपल
Image Credit: Newsbyte
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो यूजर्स के लिए नए सर्विस प्रोग्राम की घोषणा की है। इसका फायदा उन यूजर्स को मिलेगा, जिनके आईफोन मॉडल्स में ऑडियो से जुड़ी दिक्कत आ रही है। ऐपल ने कहा है कि 6.1 इंच डिस्प्ले वाले कुछ डिवाइसेज में साउंड से जुड़ी दिक्कत आ रही है, जिनमें आईफोन 12 मॉडल्स भी शामिल हैं। कंपनी इन डिवाइसेज का इयरपीस खराब होने की स्थिति में फ्री में बदल देगी।