ऐपल भारत में बढ़ाएगी उत्पादन, अगले 5 वर्षों में 5 गुना बढ़ाने की है योजना
Image Credit: fortuneindia
आईफोन निर्माता कंपनी ऐपल अगले कुछ वर्षों में भारत में अपना उत्पादन 5 गुना बढ़ाना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल की योजना अगले 4-5 वर्षों में भारत में उत्पादन को 5 गुना से अधिक बढ़ाकर लगभग 40 अरब डॉलर (लगभग 3,323 अरब रुपये) करने की है। बता दें, वर्तमान में ऐपल भारत में आईफोन बनाती है और अगले साल से एयर पॉड्स का निर्माण शुरू करने की भी योजना बना रही है।