शुगर की जांच कर पाएंगी ऐपल वॉच सीरीज 7, दिखा पेटेंट
Image Credit: Newsbyte
ऐपल का वियरेबल मार्केट बड़ा है और कंपनी की स्मार्टवॉच हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स के साथ आती है। इस साल लॉन्च होने वाली ऐपल वॉच सीरीज 7 में एक नया स्वास्थ्य से जुड़ा फीचर शामिल हो सकता है और यूजर्स वॉच से शुगर की जांच कर पाएंगे। वॉच 7 के नए पेटेंट में पता चला है कि इसकी मदद से बिना यूजर का खून निकाले ब्लड ग्लूकोज लेवल की जांच की जा सकेगी और कंपनी बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है।