इंडियंस को Apple ने दिया धांसू दिवाली ऑफर, इस फोन के साथ फ्री में मिलेगा AirPods
Image Credit: shortpedia
एप्पल अपने इंडियंस फैंस के लिए दिवाली ऑफर लेकर आया है। दरअसल एप्पल ने ऐलान किया है कि iPhone 11 खरीदने पर AirPods बतौर दीवाली गिफ्ट बिल्कुल फ्री में मिलेगा। वहीं इस ऑफर की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। बता दें iPhone 11 के 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये हैं। वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 84,100 रुपये है।