मैकबुक प्रो, एरपॉड्स 3 के साथ ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन लॉन्च
Image Credit: Amar Ujala
ऐपल इवेंट खत्म हो चुका है। इवेंट में कंपनी ने MacBook Pro 14, MacBook Pro 16, AirPods 3, HomePods Mini नए कलर वेरिएंट और ऐपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस इवेंट में दो नए चिपसेट पेश किए हैं- M1 Pro और M1 Max; ऐपल इवेंट़ का नाम Unleashed था। इसके अलावा एपल म्यूजिक के तहत कंपनी ने एपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन सर्विस का एलान किया है।