आईफोन 11 प्रो पर गलत जगह छप गया ऐपल लोगो, फिर भी लाखों में बिका
Image Credit: Newsbyte
ऐपल अपने डिवाइसेज से यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने का दावा करती है और उसकी ओर से गलती की गुंजाइश बेहद कम होती है। हालांकि बीते दिनों आईफोन 11 प्रो मॉडल की एक तस्वीर ऑनलाइन शेयर की गई जिसमें प्रोडक्शन टीम से हुई गलती साफ दिख रही है। इस डिवाइस में फोन के रियर पैनल पर ऐपल का लोगो गलत जगह पर छपा हुआ था। अब इस रेयर मॉडल को 2,700 डॉलर (करीब 2,03,500 रुपये) कीमत पर खरीदा गया है।