Apple को ब्राजील में iPhone के साथ बॉक्स में देना होगा चार्जर
Image Credit: Shortpedia
एपल का आईफोन के साथ चार्जर नहीं देने का फैसला फ्रांस को छोड़कर सभी देशों में प्रभावी है लेकिन अब ब्राजील के Sao Paulo राज्य सरकार ने एपल को नए आईफोन के साथ चार्जर देने का आदेश दिया। ऐसे में अब एपल का फ्रांस के अलावा ब्राजील में भी पहले की तरह आईफोन को चार्जर के साथ बेचना होगा। इसकी पुष्टि Sao Paulo की कंज्यूमर प्रोटेक्शन एजेंसी Procon-SP ने की।