Apple iPhone बैटरी रिप्लेसमेंट ने किया बिक्री को प्रभावित:टिम कुक
Image Credit: Shortpedia
दुनिया की सबसे अमीर कंपनी एप्पल के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.अन्य कंपनियों की तुलना में एप्पल को एक ही दिन में 75 अरब डॉलर यानि 5,25,800 करोड़ रुपये का घाटा झेलना पड़ा है.एप्पल के CEO टिम कुक ने इसके लिए चीन में आईफोन की बिक्री घटने, मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों, कैरियर सब्सिडी से लेकर अमेरिकी डॉलर, कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने और बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम को जिम्मेदार ठहराया है.वहीं कंपनी को 84 अरब डॉलर राजस्व मिलने की उम्मीद है.