तकनीक से दुनिया की पहचान कराने वाली एप्पल कंपनी घिरी विवादों में
Image Credit: Tested
एप्पल कंपनी पर इन दिनों परेशनियो के बादल छाए हुए है।क्योंकि सिरी की प्राकृतिक भाषा पर पोर्टल कम्युनिकेशन्स ने सवाल खड़े किये है।पोर्टल कंपनी का कहना है की इस भाषा के पेटेंट्स की खोज हमारी कंपनी ने की थी। लेकिन एप्पल ने इन पेटेंट्स का उल्लंघन किया है। जिसको लेकर कंपनी ने टेक्सस में मुक़दमा दर्ज किया है। इसमें जांच के दायरे में 2009 के बाद बने सभी मोबाइल और मैक कंप्यूटर शामिल है।