चाइल्ड प्रोटेक्शन फीचर पर पीछे हटी ऐपल, सभी यूजर्स को नहीं करेगी रिपोर्ट
Image Credit: Newsbyte
ऐपल अपनी चाइल्ड सेफ्टी पॉलिसीज को लेकर चर्चा में है और इसके नए चाइल्ड प्रोटेक्शन फीचर पर सवाल उठ रहे हैं। ऐपल ने कुछ दिन पहले बताया कि इसकी ओर से रोलआउट किया जा रहा नया फीचर यूजर्स की गैलरी में मौजूद फोटोज को स्कैन करेगा। कंपनी ने बताया था कि यह फीचर चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज से जुड़ी फोटोज स्कैन और रिपोर्ट करेगा। फीचर को लेकर ढेरों यूजर्स ने नाराजगी जताई थी और अब ऐपल ने इसपर सफाई दी है।