ISRO की एक और उपलब्धि, आज लॉन्च हुआ GSAT 6A सैटेलाईट
Image Credit: Twitter/@AntriX_India
ISRO ने आज एक और सैटेलाइट लॉन्च किया है. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से शाम 4 बजकर 56 मिनट पर GSAT 6A नाम का सैटेलाईट अन्तरिक्ष के लिए रवाना किया गया है. मल्टी बीम कवरेज से लैस इस सैटेलाईट के माध्यम से भारत में नेटवर्क मैनेजमेंट और संचार सुविधा के क्षेत्र में काफी मदद मिलेगी. इस सैटेलाईट का वजन 2,140 किग्रा व इसके एंटिना का व्यास 6 मीटर है. यह अगले 10 सालों तक अंतरिक्ष में स्थापित रहेगा.