अगले महीने तक लॉन्च हो सकता है Clubhouse का एंड्रॉयड वर्जन
Image Credit: Shortpedia
Clubhouse का एंड्रॉयड वर्जन अगले महीने तक लॉन्च हो सकता है। फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियां क्लबहाउस जैसे ऑडियो ओनली एप पर काम कर रही हैं। ट्विटर ऑडियो ओनली फीचर को Twitter Spaces के नाम से पेश करेगा जोकि एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध होगा। बता दें Clubhouse पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। फरवरी 2021 तक इसे 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया था।