2018 की पहली तिमाही में एंड्रॉइड स्मार्टफोन हुए सबसे ज्यादा ख़राब
Image Credit: techadvisor.co.uk
डाटा सिक्योरिटी कंपनी Blancco स्टेट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा विफलता दर iOS से ज्यादा एंड्रॉइड स्मार्टफोन की रही हैं. एंड्रॉइड स्मार्टफोन की विफलता दर 18 फीसदी और iOS डिवाइसिस की 15.2 फीसदी रही है. वहीं 2018 के जनवरी से लेकर 31 मार्च तक एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सैमसंग और एप्पल फोन में iPhone 6 की विफलता दर बाकि फोन के मुकाबले ज्यादा रही है. सैमसंग की विफलता दर 27.4 फीसदी और iPhone 6 की फीसदी रही.