एंड्रॉयड में अब आईफोन जैसा लुक, बदल गया 'फास्ट पेयरिंग' का तरीका
Image Credit: shortpedia
एंड्रॉयड और iOS दोनों में यूजर्स इंटरफेस (UI) के कई हिस्से एक-दूसरे से कॉपी किए गए हैं और एक जैसे दिखते हैं। अब गूगल ने एंड्रॉयड फोन्स में ब्लूटूथ एक्सेसरीज की 'फास्ट पेयरिंग' का तरीका बदल दिया है।फास्ट पेयरिंग फीचर की मदद से कोई ब्लूटूथ एक्सेसरी फोन के पास ले जाते ही वह स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है।अब इसके तरीके में UI से जुड़ा बदलाव किया गया है, जो iOS से प्रेरित लगता है।