गुरिल्ला वायरस से एंड्रॉइड डिवाइस को खतरा, 8.9 मिलियन यूजर्स निशाने पर
Image Credit: Economic Times
सिक्योरिटी फर्म ट्रेंड माइक्रो की रिपोर्ट के अनुसार, गुरिल्ला वायरस एंड्रॉइड डिवाइस के लिए एक सुरक्षा खतरा बना हुआ है। लगभग 8.9 मिलियन एंड्रॉइड डिवाइस में गुरिल्ला वायरस पाया गया है। गुरिल्ला वायरस फेक अपडेट नोटिफिकेशन्स के जरिए एंड्रॉइड डिवाइस में दस्तक दे रहा है। गुरिल्ला वायरस को गूगल प्ले स्टोर में मौजूद 15 अलग-अलग ऐप्स के इंफ्रास्ट्रक्चर में पाया गया। गुरिल्ला ऐप से हानिकारक सॉफ़्टवेयर डाउनलोड हो सकते हैं।